ATM Block Application In Hindi – जब कभी भी आप बैंक खाता खुलवाते हो तो उसके साथ बैंक आपको एटीएम कार्ड (ATM Card) भी देता है। आज के समय में एटीएम (Debit Card) होना एक आम बात सी हो गई है। क्योंकि एटीएम कार्ड से लेन-देन करने में हमें सुविधा होती है इसलिए हम हमेशा इसे अपने पास रखते हैं।
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है इसलिए आपको इसे संभाल कर रखना चाहिए। लेकिन यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाता है तो यह आपके लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत हो सकती है।
एटीएम कार्ड के खो जाने पर आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में आपको अपने बैंक प्रबंधक को एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन (ATM Block Application In Hindi) लिख कर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देना चाहिए, जिससे कि कोई उसका दुरुपयोग ना कर पाए।
एटीएम बंद करने का तरीका
यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया हो तो ऐसे में आपको नया एटीएम कार्ड लेने से पहले पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा लेना चाहिए। अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया हो या चोरी हो गया हो, तो सबसे पहले आपको इसे ब्लॉक करवा देना चाहिए। तो आइए जानते हैं वह तरीके जिनके द्वारा आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।
- यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने नेट बैंकिंग (Net Banking) के द्वारा अपने खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।
- अपने खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आप SMS या अपने बैंक के कस्टमर केयर (Customer Care) में कॉल कर सकते हैं।
- यदि आपका बैंक ब्रांच नजदीक ही है, तो आप अपने ब्रांच में जाकर अपने बैंक प्रबंधक को एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं। आपके एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन के द्वारा बैंक आपका एटीएम ब्लॉक कर देगा।
एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन – ATM Block Application In Hindi
यदि आप भी ATM Card को ब्लॉक (ATM Card Block) करने का आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो उसके लिए आप मेरे द्वारा लिखी गई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन (ATM Card Block Application) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
किसी कारण वश मैं अपने बैंक खाते के एटीएम कार्ड को ब्लॉक/बंद कराना चाहता हूं।
इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे बैंक खाते का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
ATM CARD: ################
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
ATM Block Application In Hindi PDF Format
यदि आप अपने एटीएम कार्ड को बंद या ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप मेरे द्वारा बताई गई एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
एटीएम बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
एटीएम ब्लॉक करने का नंबर (Toll Free)
ऊपर दिए गए आवेदन पत्र की मदद से आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं। लेकिन आप चाहें तो अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।
एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए टोल फ्री नंबर के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
अपने एटीएम कार्ड को एप्लीकेशन के द्वारा ब्लॉक करने के लिए हो सकता है आपको अधिक समय लग जाए इसके लिए आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जल्द से जल्द अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं।
यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया हो तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके, बहुत ही कम समय में अपने एटीएम को ब्लॉक कर सकते हैं।
FAQ: ATM Block Application In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
किन-किन तरीकों से एटीएम ब्लॉक किए जा सकते हैं?
यदि आप एप्लीकेशन लिख कर अपना एटीएम ब्लॉक नहीं करवाना चाहते हैं तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपना एटीएम ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा आप SMS के माध्यम से या कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपना एटीएम ब्लॉक करवा सकते हैं।