Application For Lost of Bank Passbook In Hindi – आज लगभग सभी के पास बैंक खाता है और आप जब भी अपना बैंक खाता खुलवाते हैं तो बैंक आपको उस खाते की पास बुक भी देता है, जिसमें आपके खाते की लेन देन की सभी जानकारी मौजूद होती है।
लेकिन क्या आपने सोचा है कि यदि आपकी बैंक पास बुक खो जाए तो? या किसी कारण अगर आपकी बैंक पास बुक खो गई हो तो आपको क्या करना चाहिए?
यदि आपकी बैंक पास बुक खो गई हो तो आप अपने बैंक प्रबंधक को बैंक पास बुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आप किस तरह से Application For Lost of Bank Passbook In Hindi लिखे? तो इस ब्लॉक पोस्ट में, मैं आपको विस्तार पूर्वक बताऊंगा कि आप किस तरह से बैंक पास बुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
बैंक की पास बुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?
अक्सर आपने सरकारी बैंकों में देखा होगा कि आपको अपना काम कराने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होती है। ऐसे में अगर आपके बैंक अकाउंट की पास बुक खो जाए तो भी आपको अपने बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखनी होगी।
लेकिन बैंक की पास बुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको अपने नज़दीकी थाने में जाकर प्राथमिक शिकायत दर्ज करनी होगी।
इसके बाद आपको अपने बैंक प्रबंधक को एक एप्लीकेशन लिखनी होगी जिसमें आप उन से अनुरोध करेंगे कि आपके बैंक खाते से किसी भी तरह का कोई लेन-देन ना किया जाए जब तक आपका नया पास बुक नहीं बन जाता।
लेकिन इससे पहले आपको अपने नजदीकी थाने में जाकर प्राथमिक शिकायत दर्ज (FIR) करनी होगी। तो चलिए सबसे पहले देखते हैं कि बैंक पासबुक खो जाने पर नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें।
बैंक पासबुक खो जाने पर थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे?
यदि आपकी बैंक पासबुक खो गई है तो अपने बैंक प्रबंधक को बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको अपने नजदीकी थाने में जाकर बैंक पासबुक खो जाने पर थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखना होगा।
आपकी सहायता के लिए मैंने प्राथमिक शिकायत दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखें उसका एक उदाहरण दिया है।
सेवा में,
थाना प्रभारी,
थाना का नाम,
थाना का पता,
विषय: बैंक पासबुक खो जाने पर FIR कराने के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मैं अपना नाम आपको सूचित करना चाहता हूं आज सुबह बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक बस में यात्रा करते समय मैंने अपनी बैंक पासबुक खुद ही है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
अपनी खोई हुई बैंक पासबुक के द्वारा किसी दुरुपयोग से बचने के लिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस विषय में एक FIR दर्ज करें और उसकी एक प्रति मुझे भी प्रदान करने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
बैंक शाखा का नाम और पता:
A / C सं। XXXXXXXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
अपनी पासबुक के लिए प्राथमिक शिकायत दर्ज (FIR) कराने के बाद आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर बैंक पासबुक खो जाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको यह भी उल्लेख करना होगा कि आपने खोई हुई पासबुक के लिए FIR करवा दी है।
नीचे मैंने बैंक पास बुक खो जाने पर एप्लीकेशन का एक उदाहरण दिया है। आप इसे इस्तेमाल करके अपने लिए एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं और इसे अपने बैंक प्रबंधक के पास जमा कर दें।
Read More: Best Savings Account In India
बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन – Application For Lost of Bank Passbook In Hindi
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं, कि मेरी इस बैंक खाते से संलग्न पास बुक खो गई है और बहुत ढूंढने के बाद भी मुझे अभी तक नहीं मिली है।
इस घटना का मैंने पुलिस थाने में भी प्राथमिक शिकायत दर्ज करा दी है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे एक नई पास बुक देने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
Application For Lost of Bank Passbook In Hindi PDF
यदि आप Application For Lost of Bank Passbook In Hindi की PDF Format में कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्लीकेशन की PDF Format कॉपी को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव कर सकते हैं।
यदि आपको मेरे द्वारा बताई गई बैंक पास बुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें से किसी तरह की सहायता मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। आप अपने सुझाव हमें कमेंट के द्वारा दे सकते हैं।
FAQ: Application For Lost of Bank Passbook In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या बैंक पास बुक खो जाने पर पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए?
जी हां! यदि आपके बैंक खाते की पास बुक खो गई है, तो नई पास बुक बैंक से लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी थाने में जाकर प्राथमिक शिकायत दर्ज करानी होगी। क्योंकि आपके पास बुक में आपकी मध्य पूर्ण जानकारी होती है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप पुलिस और बैंक दोनों को सूचित करें।