How To Become Rich In India – हममें से बहुत से लोग फाइनेंशली आरामदायक लाइफ जीना चाहते हैं। हम अमीर बनना चाहते हैं ताकि हम जो भी चाहे वह खरीद सके और एक अच्छी लाइफ जी सके। इससे पहले कि हम आगे बढ़े, यह जानना बहुत जरूरी है कि अमीर बनने के लिए समय और मेहनत की आवश्यकता होती है। ऐसे बहुत कम तरीके हैं जिनसे आप कम समय में अमीर बन सके।
अमीर बनने के लिए कड़ी मेहनत, Smart Work और थोड़े से भाग्य – Luck की भी आवश्यकता होती है। इसके साथ आप में धैर्य भी होना चाहिए। यह आपको लगभग असंभव लग सकता है लेकिन अमीर बनना या करोड़पति बनना कोई असंभव काम नहीं है।
अपने पैसे को सही तरीके से निवेश (Invest) करने, अपने ख़र्चों में कटौती करने और अपनी जीवन सैली में थोड़ा सा बदलाव करने से आप जल्द ही अमीर बन सकते है।
कभी-कभी समय पर return ना मिलने से लोग अपना धैर्य खो देते है पर आपको यह समझना चाहिए की अपने निवेश से return पाने के लिए आपको धैर्य और विश्वास की जरूरत होती है। अगर आप स्मार्ट और हार्ड वर्क (Hard Work) करते है तो आपका आमिर बनना और भी ज्यादा आसान हो जायेगा।
लोग सोचते है की केवल निवेश करना ही एक अच्छी जीवन शैली का रास्ता है। एक अच्छी जीवन शैली होने के लिए जरूरी है की आपने सही तरीके से निवेश किया हो, एक अच्छा financial budget बनाया हो और साथ ही आपकी निरंतर आय का साधन हो। तो आइए जानते है अमीर बनने के कुछ जरूरी तरीके।
- How To Become Rich In India – नीचे दिए गए कुछ तरीको से आप जल्द अमीर बन सकते है।
- Step #1: Create a budget – बजट बनाएं।
- Step #2 Emergency cover – आपातकालीन कवर बनाएं।
- Step #3 Do not buy unnecessary items – अनावश्यक सामान ना खरीदें।
- Step #4 Invest your money in the right way – अपने पैसे को सही तरीके से निवेश करें।
- Step #5 Diversification is important – विविधता होनी जरूरी है।
- Step #6 Be Patience – धैर्य रखें।
How To Become Rich In India – नीचे दिए गए कुछ तरीको से आप जल्द अमीर बन सकते है।
Step #1: Create a budget – बजट बनाएं।
अगर आप भी तेजी से प्रगति करना चाहते हैं तो आपको एक बजट (Budget) बनाना चाहिए। बजट आपको अपनी योजनाओं के अनुसार स्मार्ट चलने में मदद करता है। खर्च करने के लिए एक उचित मासिक बजट (Monthly Budget) होना चाहिए।
आपने भी अभी तक अपना बजट नहीं बनाया तो आपको एक उचित बजट बना लेना चाहिए क्योंकि बजट से आप केवल आवश्यक वस्तुओं पर ही खर्च करेंगे।
Step #2 Emergency cover – आपातकालीन कवर बनाएं।
याद रहे हमारे जीवन में बहुत से जोखिम है और कोई भी व्यक्ति मेडिकल एमरजैंसी या किसी अन्य समस्या का शिकार हो सकता है और इससे आपके करोड़पति बनने की संभावना भी कम हो जाती है।
हर व्यक्ति के पास अपनी मेडिकल इंश्योरेंस – Medical Insurance, लाइफ इंश्योरेंस – Life Insurance और अन्य कवर होने ही चाहिए क्योंकि ये एमरजैंसी के वक्त आपकी मदद करेंगे।
Step #3 Do not buy unnecessary items – अनावश्यक सामान ना खरीदें।
महंगे स्मार्ट फोन, घड़ियां और महँगा सामान खरीदना मध्यम वर्ग के व्यक्तियों की आदत है। यह खर्च आपके जेब में छेद कर देते हैं और आपको करोड़पति बनने नहीं देते।
आप एक अनुकूल बजट बनाकर चलें। अपने बजट के अनुसार एक कार, मोबाइल या दूसरे उपकरण ले सकते हैं जो भविष्य के लिए कुछ पैसे बचाने में आपकी मदद भी करेंगे।
कभी-कभी अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए हम इन चीजों के लिए लोन भी ले लेते हैं और यह लोन हमेशा आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।
Step #4 Invest your money in the right way – अपने पैसे को सही तरीके से निवेश करें।
करोड़पति बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है कि आप अपने पैसे को निवेश करें और निवेश सही तरीके से करें। आप भी अपने पैसों को Saving Account में रखते हैं तो उसे वहाँ रखकर बेकार ना करें। याद रहे चक्र वृद्धि ब्याज (Compound Interest) की ताकत आपको जल्द अमीर बनाने में मदद करेंगी।
निवेश के लिए सही समय पर सही निर्णय लेना बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि उन्हें अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कहा और कितना निवेश करना चाहिए। निवेश करने के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।
Step #5 Diversification is important – विविधता होनी जरूरी है।
हर व्यक्ति की रिस्क लेने की क्षमता अलग होती है हमें अपनी क्षमता के अनुसार ही निवेश करना चाहिए। याद रहे हमें अपना निवेश केवल एक ही जगह पर नहीं करना चाहिए बल्कि उसे Diversified तरीकों से निवेश करना चाहिए।
डायवर्सिफिकेशन निवेश करने का एक सही तरीका है। इससे आप विभिन्न विकल्पों में निवेश कर सकते हैं जैसे कि Share Market, Gold और Silver या फिर सरकारी योजनाएँ (Government Schemes)। इस तरह यदि आपका एक निवेश विफल भी हो जाता है तो कम से कम दूसरी जगह पर आपको लाभ प्राप्त होगा और इससे आप अपने करोड़पति बनने की लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ेंगे।
Step #6 Be Patience – धैर्य रखें।
सफल और समृद्ध बनने के लिए जरूरी है कि आप में धैर्य। कुछ भी रातों-रात पूरा नहीं किया जा सकता और आप कुछ दिनों में अमीर भी नहीं बन सकते। निवेश के द्वारा अमीर बनने के लिए आपको महीने, यह साल लग सकते हैं।
इसका मतलब यह नहीं है कि आप को जोखिम नहीं लेना चाहिए या चीजों का इंतजार करना चाहिए। आपकी सफलता में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन निराश होना आपके प्रयासों के लिए हानिकारक है।
अमीर होने का मतलब हर व्यक्ति के लिए अलग है कुछ लोग छोटे घर और एक मध्यम आय वाली नौकरी में भी खुश हैं जबकि कुछ लोग करोड़पति और अरबपति बनना चाहते हैं। मेरे बताए हुए कदम आपको मनचाही संपत्ति हासिल करने में मदद कर सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि मैंने इस Article में कुछ मिस कर दिया है तो कमेंट के द्वारा हमें बताइए – How To Become Rich In India?