Joint Account Kya Hai – यदि अभी अभी आपकी शादी हुई है और आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर कोई ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या अपने वर्तमान अकाउंट को जॉइंट अकाउंट में बदलना चाहते हैं और उससे पहले ज्वाइंट अकाउंट के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट इसमें आपकी मदद करेगा।
यदि आप और आपकी पत्नी दोनों ही नौकरी पेशा है और आप साथ में मिलकर निवेश करना चाहते हैं तो जॉइंट अकाउंट एक अच्छा विकल्प है लेकिन आपके मन में भी एक सवाल आता होगा कि ज्वाइंट अकाउंट क्या है? तो चलिए इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से हम जानते हैं जॉइंट अकाउंट से जुड़े सभी जानकारी।
जॉइंट अकाउंट क्या है? (Joint Account Kya Hai)
कोई भी बैंक खाता जिसे दो या दो से अधिक व्यक्ति संचालित कर रहे हो उसे जॉइंट अकाउंट कहते हैं। सरल भाषा में आप यह कह सकते हैं कि जिस भी बैंक खाते को एक से अधिक व्यक्ति एक समय में इस्तेमाल कर सकता है वह एक ज्वाइंट अकाउंट होता है।
उदाहरण के तौर पर आप यह कह सकते हैं कि पति पत्नी, बिजनेस पार्टनर या परिवार के वह सदस्य जो एक दूसरे को जानते हैं, बैंक में जाकर ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
जॉइंट अकाउंट कैसे खोलें?
अब यदि आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास पहले से कोई बैंक खाता हो जिसे आप जॉइंट अकाउंट में बदलना चाहते हैं। लेकिन यदि आप एक नया ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।
ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाकर अपने केवाईसी फॉर्म को भरना होगा और इसे अपने बैंक प्रबंधक को देना होगा।
आप जब भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने के लिए अपना फॉर्म भरेंगे उसमें सबसे पहले लिखे खाताधारक को प्राइमरी खाताधारक माना जाएगा और दूसरा व्यक्ति सेकेंडरी खतरनाक होगा।
जॉइंट अकाउंट के रूल्स इन हिंदी
जॉइंट अकाउंट के दोनों खाताधारक संचालन कर सकते हैं। या आप किसी एक को अपने जॉइंट अकाउंट का संचालक बना सकते हैं। जॉइंट अकाउंट खुलवाते समय आपको बैंक को बताना होगा कि सेकेंडरी खाताधारक को आप कौन-कौन से अधिकार देना चाहते हैं।
जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन इन हिंदी
यदि वर्तमान में आपके पास कोई बचत खाता है और आप अपने उसी खातिर को जॉइंट अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक प्रबंधक को एक फॉर्म भर कर देना होता है।
हो सकता है अपने वर्तमान बैंक खाते को जॉइंट अकाउंट में बदलने के लिए आपका बैंक प्रबंधक आपसे जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन मांगे। ऐसे में आप हमारे द्वारा लिखी गई जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन इन हिंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।