क्या आपका एटीएम कार्ड खराब हो गया है? अगर आपका जवाब हां है! तो आपको नया एटीएम कार्ड लेने के लिए अपने बैंक प्रबंधक को एटीएम खराब होने की एप्लीकेशन (ATM Kharab Hone Ki Application) लिखनी होगी।
आज के समय में जैसे ही आप कोई बैंक खाता खुलवाते हैं, तो बैंक नया खाता खोलने के साथ ही उससे संबंधित एटीएम कार्ड भी आपको दे देता है। एटीएम कार्ड से आप जब चाहे अपने खाते से पैसे का लेन देन कर सकते हैं।
आप चाहे तो ATM Machine में जाकर पैसे निकलवा सकते हैं या UPI के द्वारा भी अपने एटीएम का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आज के समय में एटीएम के माध्यम से, बैंक बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, यदि आपका एटीएम खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे? चिंता ना करें, इसमें कोई घबराने की बात नहीं है। अगर आप चाहें तो नया एटीएम कार्ड लेने के लिए आपको अपने बैंक प्रबंधक को अपना एटीएम खराब होने की एप्लीकेशन (ATM Kharab Hone Ki Appliation In Hindi) देनी होगी।
अगर आप भी इसी दुविधा का हल ढूंढ रहे हैं तो मैंने नीचे एटीएम खराब होने की एप्लीकेशन लिखी है। इसकी सहायता से आप अपने बैंक प्रबंधक को नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र दे सकते हैं।
एटीएम खराब होने की एप्लीकेशन – ATM Kharab Hone Ki Application In Hindi
ऐसा हो सकता है कि किसी लापरवाही के कारण या अपने एटीएम को अत्यधिक इस्तेमाल करने के कारण आपका एटीएम कार्ड खराब हो जाए। ऐसी स्थिति में आप अपने बैंक में नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नीचे दिए गए नई एटीएम कार्ड की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप ऐसा कर सकते हैं।
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक एटीएम खराब होने पर आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरा पुराना एटीएम कार्ड खराब हो गया है जिसके कारण मुझे अपने बैंक खाते से लेन-देन करने में दिक्कत आ रही है।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे एक नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द दिलवाने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
एटीएम कार्ड: ############
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
ATM Kharab Hone Ki Application In PDF
यदि आप चाहें तो एटीएम खराब होने की एप्लीकेशन को आप PDF Format में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे में आपको आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार इस आवेदन पत्र में बदलाव करने होंगे और इसके बाद ही आप इस एप्लीकेशन को अपने बैंक प्रबंधक को दे।
एटीएम कार्ड खराब होने की स्थिति में आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर नए एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताई गई एटीएम खराब होने की एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने बैंक प्रबंधक को नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे।
FAQ: ATM Kharab Hone Ki Application In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या एटीएम कार्ड बदलवाने पर चार्ज लगता है?
यदि आप अपना खराब एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपसे कुछ पैसे चार्ज करता है। अलग-अलग बैंक में एटीएम कार्ड बदलवाने के शुल्क अलग हो सकते हैं, यह आपके बैंक पर निर्भर करता है।