इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र (Bank Mein Sign Change Application In Hindi) लिख सकते हैं।
आप सब जानते ही होंगे कि अगर बैंक में आपको कोई काम जैसे कि आपका ATM ब्लॉक हो गया हो, आपको नेट बैंकिंग की सुविधा चाहिए हो, तो ऐसे कामों के लिए आपको बैंक में एप्लीकेशन लिखनी होती है।
ठीक उसी तरह यदि आप बैंक में अपना हस्ताक्षर बदलना चाहते है (Change In Signature), तो उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके बारे में मैंने यहां संपूर्ण जानकारी दी है।
बैंक हस्ताक्षर कैसे बदलें?
बैंक में हस्ताक्षर बदलने (Sign Change) के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा।
यदि किसी कारण आप अपने बैंक खाते में अपना हस्ताक्षर बदलना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा।
इसके बाद आपको अपने ब्रांच में जाकर हस्ताक्षर बदलने का फॉर्म (Signature Change Form) प्राप्त करना होगा जिसमें आप अपने नए हस्ताक्षर, पुराने हस्ताक्षर, आपका अकाउंट नंबर आदि डिटेल्स भरेंगे।
यदि किसी कारण आपके बैंक ब्रांच में “Signature Change Form” उपलब्ध ना हो तो ऐसी स्थिति में आपको अपने बैंक प्रबंधक को Signature Change Application लिखनी होगी।
यह सब करने के बाद 5 से 7 दिनों में आपका हस्ताक्षर (Signature) आपके बैंक खाते में बदल दिया जाएगा।
यदि आपको Bank Me Signature Change Karne Ke Liye Application In Hindi लिखने की जरूरत पड़ती है तो आप नीचे दी गई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने लिए एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें – Bank Mein Sign Change Application In Hindi
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मैं अपने बैंक खाते से संलग्न हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
पुराना हस्ताक्षर:
नया हस्ताक्षर:
इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे बैंक खाते से संलग्न हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदलने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A/C सं। XXXXXXXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
Bank Me Signature Change Karne Ke Liye Application In Hindi
याद रहे बैंक कभी भी अपने उपभोक्ताओं को अपना हस्ताक्षर बदलने के लिए नहीं कहता है यदि आपके पास ऐसा कोई SMS या ईमेल आई हो तो इसे आप अपने बैंक प्रबंधक को जरूर बताएं।
Application to Bank for Signature Change PDF Download
यदि आप बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्लीकेशन का PDF Format डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
आप चाहें तो इस PDF Format Application को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं।
प्रत्येक बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए नियम अलग हो सकते हैं ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें या आपके बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बैंक में साइन चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी (Bank Mein Sign Change Application In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है मुझे उम्मीद है कि इससे आपकी इससे आपको सहायता प्राप्त हुई होगी।
FAQ: Bank Mein Sign Change Application In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या मैं बैंक में अपना हस्ताक्षर बदल सकता हूँ?
जी हां! बैंक में अपना हस्ताक्षर बदलने के लिए आपको लिखित तौर पर एक आवेदन पत्र अपने बैंक मैनेजर को देना होगा। आपको अपने नए और पुराने हस्ताक्षर की एक कॉपी और साथ में जरूरी दस्तावेज देने होंगे।