यदि आपका बैंक खाता किसी कारण वश बंद हो गया है, तो उसे चालू करने के लिए आपको अपने बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखनी होती है। अगर आप भी Band Khata Chalu Karne Ki Application लिखने में सहायता चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने बताया है कि आप किस तरह से बंद खाता चालू करने की एप्लीकेशन अपने बैंक प्रबंधक को लिख सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने बंद बैंक खाते को दोबारा चालू कर सकते हैं।
बैंक खाता बंद होने के कारण (Bank Khata Band Hone Ke Kaaran)
हर बैंक में, बैंक खाते को चालू रखने के कुछ नियम होते हैं। यदि कोई अपना बैंक खाता काफी लंबे समय तक इस्तेमाल ना करें तो बैंक ऐसे खातों को बंद कर देता है।
ऐसा केवल इसलिए किया जाता है क्योंकि जिन बैंक खातों में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा हो उसे मेंटेन करने में बैंक को अपनी श्रम और पूँजी दोनों खर्च करनी पड़ती है। इसी कारण ऐसे खातों को बंद कर दिया जाता है।
आरबीआई की दिशा निर्देश अनुसार यदि किसी बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) ना हो तो भी उस बैंक खाते को बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है।
Bank Account Reopen कैसे करे (बंद खाता पुनः सक्रिय करें)
यदि आप अपने बैंक खाते से कुछ समय के लिए लेन देन नहीं करते हैं तो बैंक ऐसे खातों को बंद कर देता है। यदि आपका बैंक खाता भी बंद हो गया है, तो आप इसे दोबारा Reopen कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नीचे नीचे चरणों का अनुसरण करना होगा:
- सबसे पहले आपको अपने बैंक प्रबंधक को Band Khata Chalu Karne Ki Application देनी होगी। इस एप्लीकेशन में आपको यह भी बताना होगा कि क्या कारण था जिसकी वजह से आप अपने बैंक खाते में ट्रांजैक्शन नहीं कर पाए। (बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन इन हिंदी नीचे से देख सकते हैं)
- एप्लीकेशन के साथ आपको अपने केवाईसी (KYC) दस्तावेज़ भी बैंक में देने होंगे जैसे कि फोटोग्राफ, PAN, Address Proof और पहचान पत्र की कॉपी।
- आपका बंद खाता चालू होते ही आपको अपने इस बैंक खाते में कुछ राशि जमा करनी होगी।
बंद खाता चालू करने की एप्लीकेशन (Band Khata Chalu Karne Ki Application)
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बंद खाता फिर से खुलवाने के लिए अनुरोध – बैंक खाता नंबर: XXXXXXXXXX।
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में पिछले 3 सालों से एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
लेकिन मेरे खराब स्वास्थ्य के कारण, मैं अपने खाते के माध्यम से लेन-देन नहीं कर सका, जिसके कारण मेरा बचत खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
अब, मैं चाहता हूं कि मेरा खाता चालू हो जाए ताकि मैं फिर से आपकी बैंक सेवाओं का लाभ उठा सकूँ।
भवदीय
आपका नाम
A/C संख्या: XXXXXXXXXX
पता:
फोन नंबर:
हस्ताक्षर:
बंद खाता चालू करने का आवेदन (Bank Account Reopen Application In Hindi PDF)
मुझे उम्मीद है कि अब आपको बंद खाता चालू करने की एप्लीकेशन (Band Khata Chalu Karne Ki Application) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि किसी कारण आपका भी कोई बैंक खाता बंद हो गया हो तो आप उसे पुनः सक्रिय कर सकते हैं।
यदि ऊपर दी गई बंद खाता चालू करने की एप्लीकेशन से आपकी कोई सहायता हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: Band Khata Chalu Karne Ki Application से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बन्द खाता चालू कैसे करें?
यदि आपका खाता बंद हो गया है वह तो उस बंद खाते को चालू करने के लिए आपको अपने खाता प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखनी होती है और साथ में आपको अन्य जरूरी दस्तावेज़ भी जमा करने होते हैं।
बैंक खाता कब बंद होता है?
आरबीआई की निर्देश अनुसार यदि आप अपने बचत खाते में 4 से 6 महीने तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो बैंक ऐसे खातों को बंद कर देता है।