क्या आप अपना बैंक अकाउंट बंद करने की सोच रहे हैं? अगर हां तो यह ब्लॉग पोस्ट आप ही के लिए है। इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने बताया है कि आप किस तरह से अपने बैंक मैनेजर को Bank Account Band Karne Ki Application In Hindi लिख कर अपने बचत खाते को बंद करा सकते हैं।
अपने बचत खाते को बंद करने के लिए आपको अपने बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन(पत्र) लिखना होता है।
जिसमें आप उन्हें अपना बचत खाता बंद करने की वजह बताएंगे।
अगर आपको यह नहीं पता कि आप अपने बैंक मैनेजर को Bank Account Close Application In Hindi कैसे लिखें तो आगे बढ़ते रहें।
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन (Bank Account Band Karne Ki Application In Hindi)
आपको यह जानना जरूरी है कि कोई भी बैंक अपने कस्टमर को खोना नहीं चाहता है। इसलिए बैंक के मैनेजर और बैंक के अन्य कर्मचारी अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आप उस बैंक में अपने बचत खाते को बंद ना कराए।
लेकिन यदि आपने मन बना लिया है कि आप अपना बैंक अकाउंट बंद कराना चाहते हैं तो उसके लिए आप बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
अब अगर आपका फैसला अंतिम है तो आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए नीचे दिए गए एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Bank Account Band Karne Ki Application In Hindi)
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बचत बैंक खाता संख्या: XXXXXXXXXX के बंद करने हेतु पत्र।
महोदय,
मैं (अपना नाम) आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं आपके बैंक ब्रांच का एक खाता धारक हूं। मेरा बचत खाता संख्या: XXXXXXXXXX है, जिसे मैं पिछले 1 वर्षों से इस्तेमाल कर रहा हूं।
अब मुझे इस खाते को जारी रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। आपसे अनुरोध है कि कृपया इस खाते को बंद करें और मुझे नकद या चेक द्वारा शेष राशि प्रदान करें।
मैं इस एप्लिकेशन के साथ बैंक खाता पासबुक, एटीएम कार्ड, अप्रयुक्त चेक सरेंडर कर रहा हूं।
भवदीय
आपका नाम
A / C संख्या: XXXXXXXXXX
पता:
फोन नंबर:
हस्ताक्षर:
बैंक खाता बंद करने का आवेदन (Bank Account Close Application In Hindi PDF)
यदि आप अपने बैंक की सुविधाओं से संतुष्ट नहीं है, तो आप कभी भी अपने Bank Khata को बंद करा सकते हैं। आपका बैंक अकाउंट कुछ ही घंटों में बैंक द्वारा बंद किया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए 7 से 10 दिन भी लग सकते हैं।
अपने Bank Khata Band करने की Application देने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:
- अपना बैंक अकाउंट बंद करने से पहले हो सके तो आपको एक नया बैंक अकाउंट खुलवा लेना चाहिए।
- यदि आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल UPI के द्वारा करते हैं, तो आपको उसे निष्क्रिय कर देना होगा। क्योंकि बैंक अकाउंट बंद हो जाने के बाद आपका डेबिट कार्ड काम नहीं करेगा।
- यदि आपके बैंक अकाउंट में कुछ राशि शेष है तो आप अपने बैंक मैनेजर से उसे वापस लेने के लिए चेक, डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन ट्रांसफर जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करने का अनुरोध करें।
यदि आप ने इन सभी चरणों का अनुसरण कर लिया है तो अब आप अपने Bank Account Band Karne Ki Application In Hindi को अपने बैंक मैनेजर को दे सकते हैं।
याद रहे एप्लीकेशन के साथ आपको अन्य आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि आपके बैंक अकाउंट की पासबुक, एटीएम कार्ड और चेक बुक भी साथ में देनी होगी।
मुझे उम्मीद है कि अपना बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपके मन में जो भी सवाल थे उनका जवाब आपको मिल गया होगा। यदि बैंक अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन से आपको कोई सहायता मिली हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: Bank Account Band Karne Ki Application In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बचत खाता कितने दिनों में बंद हो जाता है?
आपका बचत खाता कुछ ही घंटों में बंद कर दिया जाता है और बकाया राशि आपको वापस दे दी जाती है।
क्या खाता बंद करते वक्त पासबुक और चेक बुक वापिस देनी होती है?
जी हां! यदि आप अपना बचत खाता बंद करना चाहते हैं तो आपको अपने बचत खाते से संबंधित पासबुक और चेक बुक भी बैंक को वापस करनी होगी। इसके अलावा यदि आपके पास एटीएम कार्ड होगा तो वह भी आपको वापस करना होगा।
खाता बंद करवाने के बाद बकाया राशि कैसे प्राप्त होगी?
आपका खाता बंद हो जाने के बाद उस खाते की बकाया राशि आपको चेक, डिमांड ड्राफ्ट या नकद लेने की सुविधा मिलती है।