क्या आप एसबीआई में अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं? यदि हां तो आपको यह सभी जानकारी होनी चाहिए जो मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में बताई है। सीखें: SBI Mein Demat Khata Kaise Kholen?
भारतीय स्टेट बैंक, SBICap Securities के माध्यम से इक्विटी, कमोडिटी, डेरिवेटिव्स और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है, इसलिए SBICap Securities के माध्यम से आप एक डिमैट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। एसबीआई कैप सिक्योरिटीज (SBICap Securities) की शुरुआत 2006 में हुई थी।
भारतीय स्टेट बैंक भारत में बहुत सी वित्तीय सेवाएं अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करता है। आज हम एसबीआई में डीमैट अकाउंट कैसे खुलवाएं इसकी संपूर्ण जानकारी लेंगे।
अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना चाहते हैं या कुछ स्टॉक्स खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक डीमैट अकाउंट हो।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको एसबीआई में डीमैट खाता कैसे खोलें (SBI Mein Demat Khata Kaise Kholen) इसकी संपूर्ण जानकारी Step By Step दूंगा।
अधिक पढ़ें: डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के बीच में अंतर
SBI डीमैट खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for SBI Demat account)
यदि आप एसबीआई में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज की फोटोकॉपी की आवश्यकता होगी:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- फोटो
- एसबीआई अकाउंट की पासबुक (यदि आपके पास पहले से एसबीआई का सेविंग अकाउंट है।)
आपको फॉर्म भरते समय अपने एसबीआई के सेविंग अकाउंट (Best Saving Account) की डिटेल भरनी होगी।
यदि आपके पास एसबीआई का अकाउंट नहीं है तो आप एसबीआई में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
चलिए अब देखते हैं How To Open Demat Account In SBI। [SBI Mein Demat Khata Kaise Kholen]
SBI डीमैट खाता कैसे खोलें ( How To Open SBI Demat Account)
एसबीआई में अपना डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा।
भारतीय स्टेट बैंक में आप अपना डीमैट खाता 3 तरह से खुलवा सकते हैं। (SBI Mein Demat Khata Kaise Kholen)
- एसबीआई में डीमैट खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में जा सकते हैं।
- आप एसबीआई की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
- एसबीआई के कस्टमर केयर पर बात कर सकते हैं और वह इसमें आपकी मदद भी करेंगे।
SBI डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया (SBI Demat Account Opening Process)
विधि #1: भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में जाकर
सबसे आसान तरीका है कि आप अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में जाकर अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह केवल उन्हीं लोगों को आसान नहीं लगेगा जिनके घर के पास भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच नहीं है।
यदि आप एसबीआई के ब्रांच में जाकर अपना डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म भरते हैं तो आप अपने सभी डाउट वहां जाकर क्लियर कर सकते हैं जैसे कि: एनुअल मेंटिनेस चार्जेस (AMC), ब्रोकरेज चार्जेस (Brokerage Charges) आदि।
विधि #2: एसबीआई डिमैट खाता खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
आज के समय में सबसे अच्छा तरीका है ऑनलाइन। क्योंकि आजकल ऑनलाइन सब कुछ उपलब्ध है इसलिए आप अपने एसबीआई डिमैट अकाउंट भी ऑनलाइन खोल सकते हैं। इसमें आपको अपना फॉर्म ऑनलाइन भरना होता है और अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करनी होते हैं।
अगर आप अपना एसबीआई डिमैट अकाउंट ऑनलाइन खोलना चाहते हैं तो उसका लिंक नीचे दिया गया है।
- आपको SBISmart वेबसाइट पर जाकर “Open Demat Account” पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना नाम, Email ID और फोन नंबर देना होगा।
- अब आपको “Get OTP On Mobile” पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपको PAN, Photo, Cancelled Cheque, Address Proof (Aadhaar Card, Voter ID) की आवश्यकता होगी जिसे आपको अपलोड करना होगा।
- अब आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट Digitally Sign करने होंगे जिसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके Aadhaar Card में अपडेट हो।
उसके बाद आपके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई होंगे और 24 से 48 घंटे के अंदर आपका डिमैट अकाउंट एसबीआई में खुल जाएगा।
विधि #3: एसबीआई कार्यकारी से घर पर आने का अनुरोध करना
यदि आप ऑनलाइन अपना एसबीआई में खाता नहीं खुलवा सकते और किसी कारण आप अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में भी नहीं जा सकते तो आप एसबीआई के कार्यकारी से अपने घर में आने का अनुरोध कर सकते हैं।
इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा:
- सबसे पहले आपको एसबीआई स्मार्ट की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको Contact Form में अपनी सारी डिटेल्स फिल करनी होगी या आप SBI Customer Care को भी कॉल कर सकते हैं।
- एसबीआई का कार्यकारी आपसे कांटेक्ट करेगा और आपको डीमेट अकाउंट खुलवाने में मदद करेगा।
याद रहे कि जब भी एसबीआई का कार्यकारी आपसे डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म भरने के लिए आपके पास आएगा तो आपको अपना PAN Card, Aadhaar Card की फोटो कॉपी भी साथ में देनी होगी। इसके साथ ही आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) भी देनी होगी।
जब भी आप अपना एसबीआई डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म भर देंगे तो उसके 15 दिन के अंदर आपका अकाउंट खुल जाएगा और आपको SBI Smart की तरफ से ईमेल के द्वारा आपका Username & Password मिल जाएगा।
इस Username और Password की मदद से आप SBI Smart की वेबसाइट पर जाकर ट्रेडिंग कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक डीमैट खाता शुल्क (SBI Demat Account Fee)
भारतीय स्टेट बैंक में अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको नीचे दिए गए शुल्क बैंक को देने होंगे।
चार्जेस के लिए आप एसबीआई कैप सिक्योरिटीज (SBI Cap Securities Charges) की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
SBI Demat Account – Call & Trade Charges
SBI NSE & BSE Charges
वैसे तो एसबीआई में बहुत से प्लान है जिन्हें आप ले सकते हैं अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते समय, लेकिन जब भी कोई नया उपभोक्ता अपना डीमैट अकाउंट खुलवाता है तो वह Basic Plan ही लेता है।
आपके पास अभी तक कोई डीमैट अकाउंट नहीं है और आप एसबीआई के साथ डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं उसकी संपूर्ण जानकारी मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में दे दी है। भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे भरोसेमंद और अग्रणी बैंक है।
FAQ: How To Open Demat Account In SBI से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या SBI डीमैट अकाउंट अच्छा है?
एसबीआई डिमैट अकाउंट के चार्जेस दूसरे ब्रोकरेज हाउस से बहुत अधिक है। अधिक जानकारी के लिए आप sbismart.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
SBI Demat Account App कौन सा है?
यदि आप ऑनलाइन ऑनलाइन शेयर खरीदना या बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आप एसबीआई स्मार्ट मनी (SBISmart Money) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।