Skip to content

What Is CIF Number In Hindi? CIF नंबर क्या है?

  • by
What Is CIF Number In Hindi

अक्सर बैंकिंग करते समय हम सीआईएफ कोड (CIF Code) या सीआईएफ नंबर (CIF Number) के बारे में सुनते हैं। क्या आप जानते हैं सीआईएफ नंबर क्या है? – What is CIF Number In Hindi? यदि नहीं तो हम इस इस ब्लॉग में आपको सीआईएफ नंबर (CIF Number) से जुड़ी सभी आवश्यक बातों के बारे में बताएंगे।

Customer Information File (CIF) बैंक धारक (Account Holder) की सभी प्रकार की बैंकिंग जानकारी डिजिटल स्वरूप (Digital Form) में रखता है। प्रत्येक खाताधारक को एक अद्वितीय संख्या (Unique Identification) दी जाती है।

SBI CIF Number – भारतीय स्टेट बैंक में सीआईएफ 11 अंक होता है। जो बैंक को किसी खाता धारक के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। बैंक इस सीआईएफ आईडी (CIF ID) का प्रयोग खाता धारकों की जानकारी, खाता प्रकार, शेष राशि, लेनदेन और ऋण इतिहास आदि जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए करता है।

What Is CIF Number In Hindi – CIF नंबर क्या है?

सभी बैंक सीआईएफ (CIF No) के आधार पर अपने खाताधारकों को विभिन्न उत्पाद और सेवाएं प्रदान करते हैं।

CIF Full Form – सीआईएफ का फुल फॉर्म

सीआईएफ का फुल फॉर्म ग्राहक सूचना फ़ाइल होता है।  Full Form of CIF is Customer Identification File. इसमें बैंक अकाउंट होल्डर की सभी जानकारियाँ उपलब्ध होती है।

सीआईएफ नंबर एक आदित्य संख्या होती है जो हर खाताधारक की जानकारी को डिजिटल स्वरूप में बैंक के पास रखती है। केवल बैंक के एंप्लॉय इस फाइल को देख सकते हैं। सीआईएफ नंबर में खाताधारक की सभी जानकारी होती है।

CIF number has the following specifications – CIF संख्या में निम्नलिखित विनिर्देश हैं:

  • सीआईएफ फाइल में ग्राहक की सभी बैंकिंग जानकारी उपलब्ध होती है।
  • यह 11 अंकों की संख्या वाली डिजिटल फाइल है।
  • खाताधारक से जुड़े सभी बैंक खाते इस 11 अंकों वाली संख्या से जुड़े रहते हैं।
  • बैंक यदि खाता धारक के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो बैंक सीआईएफ नंबर  का इस्तेमाल करता है।
  • इस फाइल में ग्राहक द्वारा लिए गए ऋण और डीमैट खातों (Demat Account) से संबंधित विवरण शामिल होते हैं।
  • इसमें खाताधारक के केवाईसी विवरण (KYC Details) जैसे कि पता, पहचान की जानकारी और फोटो पहचान पत्र भी शामिल है।

यदि आपको अपना खाता किसी और बैंक ब्रांच (Bank Branch) में ट्रांसफर करना हो तो आपको CIF Number नंबर पता होना चाहिए।

How To Find CIF Number of SBI – भारतीय स्टेट बैंक में अपना सीआईएफ नंबर कैसे खोजें?

यदि आप एसबीआई खाता धारक हैं तो SBI CIF Number पता करने के दो प्रमुख तरीके हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन। हम इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। How To Get CIF Number of SBI?

अन्य बैंकों के लिए सीआईएफ नंबर खोजने का तरीका सामान ही है।

Offline MethodsSBI CIF Number Offline

एसबीआई खाता धारक अपने सीआईएफ नंबर जानने के लिए नीचे दिए गए चार विधि का प्रयोग कर सकते हैं:

Method # 1 : CIF number in SBI Cheque Book – SBI चेकबुक में CIF नंबर

एसबीआई खाता धारक अपनी चेक बुक के पहले पेज पर अपने सीआईएफ नंबर को देख सकते हैं।

Method # 2 : Visit your SBI Branch – अपनी SBI शाखा पर जाएं

आप व्यक्तिगत रूप से अपने बैंक में जाकर अपने सीआईएफ नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Method # 3 : CIF number in SBI Passbook – SBI पासबुक में CIF नंबर

एसबीआई खाता धारक को एक पासबुक प्रदान करता है। आप अपना नंबर अपने बैंक की पासबुक के पहले पृष्ठ पर भी देख सकते हैं।

Method # 4 : Call SBI Customer Care Number – SBI कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें

SBI के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना सीआईएफ नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर आपको अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए जैसी बुनियादी विवरण देने होंगे।

Online Methods – SBI CIF Number Online

एसबीआई खाता धारक अपने CIF Number जानने के लिए नीचे दिए गए ऑनलाइन तरीकों का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Method # 1 : Online SBI Banking

ऑनलाइन एसबीआई Online SBI में लॉग इन करें।

खाता विवरण (account statement option) विकल्प चुनें और विकल्प बॉक्स में दो तिथियों को भरें।  (fill in two dates in the option box)

“View” चुनें और “Go” पर क्लिक करें।

आपका खाता विवरण account statement दिखाई देगा और यह आपके CIF Number, IFSC, MICR Code और अन्य जानकारी आपको प्रदर्शित करेगा।

Method # 2 : Net Banking

एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग खाते में लॉगिन करें और खाता सारांश पर क्लिक करें।

नामांकन और पेन विवरण पर क्लिक करें। अगले पृष्ठ पर सीआईएफ नंबर और पैन विवरण प्रदर्शित किया जाएगा।

Method # 3 :SBI Anywhere App

सबसे पहले एसबीआई एनीव्हेयर एप में अपना लॉग इन करें।

होम पेज पर सेवाओं पर क्लिक करें।

सेवाओं में ऑनलाइन नामांकन पर क्लिक करें।

अब आप का सीआईएफ नंबर आपको प्रदर्शित किया जाएगा।

इन दिनों सीआईएफ नंबर सभी बैंकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है यह एक खाताधारक के खाते के विवरण को ट्रैक करने में मदद करता है यह भी कहा जा सकता है कि कोई भी व्यक्ति से नंबर की सहायता से अपने बैंक खाते से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

मुझे उम्मीद है कि ऊपर दिए गए तरीकों की मदद से आप अपना सीआईएफ नंबर पता कर पाएंगे और आपको CIF नंबर क्या है? – What Is CIF Number In Hindi? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अपने अपने सुझाव या कमेंट नीचे Comment Box या Contact Us पेज में जरूर दें।

FAQs: What is CIF Number In Hindi CIF नंबर क्या है?

What is CIF Number in Hindi के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सबसे सामान्य प्रश्न यहां दिए गए हैं:

What is CIF Number?

सीआईएफ नंबर बैंक खाताधारक की सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी रखता है इस सीआईएफ नंबर (CIF No) की मदद से बैंक अपने खाता धारक से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

How many CIF Numbers you can have?

What is the Full Form of CIF Number?

Can I get an SBI CIF Number Online?

Does Passbook have CIF Number details?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *