पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें | PayTM Se Bank Account Mein Paise Kaise Transfer Karen – अगर आप भी पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपके मन में भी ऐसा ही सवाल आता हो। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस तरह से आप अपने पेटीएम वॉलेट बैलेंस (PayTM Wallet Balance) को अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने इसे विस्तार पूर्वक बताया है।
हो सकता है कि आप पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको अभी तक यह नहीं पता है कि किस तरह से आप पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (PayTM Se Bank Account Me Transfer) कर सकते हैं? आइए जानते हैं किस तरह से इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोटबंदी के बाद कई लोग नकदी का इस्तेमाल करने से बचने के लिए PayTM Wallet का इस्तेमाल करने लगे। अब आपके मन में एक सवाल उठता होगा कि हर कोई अभी पेटीएम के द्वारा ही पैसे भेजे तो एक समय के बाद आपके पेटीएम वॉलेट में बहुत अधिक राशि जमा हो जाएगी। ऐसे में इस राशि को आप केवल पेटीएम से खरीदारी करने के लिए सवाल नहीं करना चाहिए?
इसे पढ़ें: पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये
अब अगला सवाल आपके मन में यह होगा की Paytm Wallet Se Bank Account Me Paise Kaise Transfer Karen? यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं पेटीएम की मदद से मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें।
पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें | PayTM Se Bank Account Mein Paise Kaise Transfer Karen?
बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको पेटीएम ऐप को डाउनलोड करना होगा क्योंकि यह सुविधा पेटीएम की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।
आपके पास भी पेटीएम वॉलेट है और आप अपने PayTM Wallet Se Bank Account Me Paise Transfer Karna चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा:
STEP 1: पेटीएम में लॉगिन करें और पेटीएम App ओपन करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपनी पेटीएम ऐप को ओपन करना होगा। पेटीएम ऐप ओपन होने के बाद यह जरूर जांच लें कि आपका पेटीएम लॉगिन किया हुआ होना चाहिए यदि लॉगिन नहीं है तो आप पहले लॉगिन कर लें तभी आगे का प्रोसेस पूरा होगा।
STEP 2: पेटीएम वॉलेट पर जाएं
पेटीएम एप्लीकेशन खोलने के बाद My PayTM सेक्शन पर जाकर PayTM Wallet पर क्लिक करें।
STEP 3: Send Money To Bank पर क्लिक करें
पेटीएम वॉलेट पर क्लिक करते ही आपको अपना पेटीएम बैलेंस (PayTM Balance) दिखाई दे रहा होगा। इसके नीचे आपको एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा “Transfer To Bank”। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसकी सहायता से आप पेटीएम से बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके बाद आपको “Transfer Money To Bank” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
STEP 4: पैसे भेजने के लिए Bank Details भरें
जिस तरह से बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक डिटेल्स भरनी होती है ठीक उसी तरह पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको अकाउंट होल्डर की सारी डिटेल भरनी होगी। अब आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए Account Number, Account Holder’s Name, IFSC Code, Amount और डिस्क्रिप्शन की जानकारी भरनी होगी।
Description (पैसे भेजने का कारण) वैकल्पिक है। आप चाहे तो इसे भर सकते हैं या इसे खाली भी छोड़ सकते हैं। इसे भरने का एक फायदा है कि आपको यह याद रहेगा कि आपने किस को और क्यों पैसे भेजे हैं।
अगर आपको बैंक का IFSC Code याद नहीं है या मालूम नहीं है तो आप Find IFSC पर जाकर IFSC Code पता कर सकते हैं। यह सारी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
यदि आपने पहले से ही बैंक अकाउंट ऐड करके रखा होगा तो आपको दोबारा बैंक डिटेल भरने की जरूरत नहीं है, बस आपको अपना बैंक अकाउंट को चुनना है।
STEP 5: OTP दर्ज करें
Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद पेटीएम वेरीफाई करने के लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी एसएमएस (SMS) के द्वारा भेजेगा। आपको इस ओटीपी को लिखकर वेरीफाई करने के लिए Done पर क्लिक करना है।
STEP 6: पैसे ट्रांसफर करने के लिए कंफर्म करें
ऊपर दिए गए प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपके पास Transaction Successful का संदेश आ जाएगा। इसका मतलब यह है कि आपके पेटीएम वॉलेट से पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है।
आपका पैसा पेटीएम से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है कि नहीं इसे जांचने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
आप इस तरह से किसी भी बैंक अकाउंट में अपने पेटीएम वॉलेट का पैसा भेज सकते हैं। इसके लिए केवल आपको अपने पेटीएम वॉलेट में बैंक अकाउंट को रजिस्टर (PayTM Wallet Mein Bank Account Register) करना है।
पेटीएम वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने के चार्जेस (Paytm Wallet To Bank Account Charges)
अगर आप भी पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया मुफ्त नहीं है इसके लिए आपको कुछ चार्जर्स देने होंगे।
- यदि आपने पेटीएम वॉलेट में अपनी केवाईसी की है तो पैसे ट्रांसफर की कुल राशि का 1% सर चार्ज लिया जाएगा।
- यदि किसी ग्राहक ने केवाईसी नहीं की है तो उन्हें 4% का भुगतान करना होगा।
पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए बेनेफिशरी कैसे जोड़े?
अपने पेटीएम वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पेटीएम में बेनेफिशरी (Beneficiary) को जोड़ना होगा। पेटीएम में बेनिफिशियरी ऐड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें:
- अपना पेटीएम ऐप खोलें और Send Money To Bank पर क्लिक करें।
- अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- अब आपको Saved Accounts & Beneficiary Details पर क्लिक करना होगा।
- नया बेनेफिशरी जोड़ें पर क्लिक करें।
- अब बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें और बैंक अकाउंट नंबर, बैंक अकाउंट होल्डर का नाम और आईएफएससी कोड (IFSC Code) जैसी डिटेल्स भरे इसके बाद Add Beneficiary बटन पर क्लिक करें।
- अब आपने जो नया बेनेफिशरी जोड़ा है उस बेनेफिशरी का चयन करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने बताया है कि पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? – PayTM Se Paise Kaise Transfer Karen?। यदि आपके मन में भी सवाल था कि पेटीएम वॉलेट से पैसे कैसे निकाले? तो इस ब्लॉग से आपकी वह सभी दुविधा दूर हो गई होगी। आप पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें | PayTM Se Bank Account Mein Paise Kaise Transfer Karen? ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें | PayTM Se Bank Account Mein Paise Kaise Transfer Karen से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
आप पेटीएम वॉलेट से दूसरे इंसान को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसी तरह आप पेटीएम वॉलेट से बैंक खाता में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि प्राप्तकर्ता पेटीएम उपभोक्ता हो।
पेटीएम से 1 दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं?
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सभी पॉपुलर एप्लीकेशन UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते हैं। UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की अधिकतम लिमिट 1 लाख रुपए प्रतिदिन है।