कोरोना महामारी की वजह से ऐसे बहुत से वित्तीय कार्य है जिन्हें अब आप ऑनलाइन करवा सकते हैं जिसमें केवाईसी (KYC) भी शामिल है। आपको केवाईसी के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। ग्राहक घर बैठे ही अपना केवाईसी करवा सकते हैं। आइए जानते हैं एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी अपडेट प्रक्रिया (SBI Online KYC Update Process In Hindi) के बारे में।
किसी भी बैंक में केवाईसी करना बहुत जरूरी है। अगर अभी तक आपने अपने बैंक खाते का केवाईसी नहीं कराया है तो हो सकता है बैंक आपका खाता ब्लॉक कर दे। तो इसके लिए आपको अपने एसबीआई बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी फॉर्म (KYC Form) भरना होगा। लेकिन अब आप अपना केवाईसी प्रोसेस ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि आप किस तरह से एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करवा सकते हैं? – SBI Online KYC Update Karwa Sakte Hai?
यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो अब आप आसानी से अपना केवाईसी ऑनलाइन अपडेट (SBI KYC Update Online) कर सकते हैं। तो आइए इसकी संपूर्ण प्रक्रिया जानते हैं।
एसबीआई केवाईसी क्या है? – (SBI KYC Kya Hai)
केवाईसी का मतलब होता है: नो योर कस्टमर (Know Your Customer), जिसका अर्थ है अपने ग्राहक को जानो।
केवाईसी (KYC) एक तरह से कस्टमर को पहचानने की प्रक्रिया होती है जिसके लिए कस्टमर को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं। किसी भी वित्तीय लेनदेन करने के लिए बैंक या संस्थाएं अपने ग्राहकों के बारे में संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने के लिए केवाईसी प्रोसेस का सहारा लेती है। यदि आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में है तो आपको अपनी केवाईसी करवानी आवश्यक है।
सभी बैंक लो रिस्क वाले ग्राहकों को हर 10 साल में केवाईसी अपडेट करने को कहते हैं और इसी तरह मीडियम रिस्क वाले ग्राहकों को अपना केवाईसी 8 साल में अपडेट करवाना होता है। जबकि हाई रिस्क वाले कस्टमर को हर 2 साल पर अपना केवाईसी अपडेट करना पड़ता है। यह रिस्क कैटेगरी, वैल्यू और ट्रांजैक्शन के आधार पर तय की जाती है।
आज के समय में यदि आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको केवाईसी करना जरूरी है। यदि आप बैंक में केवाईसी फॉर्म (KYC Form) नहीं भरते हैं तो बैंक आपका अकाउंट अस्थाई तौर पर ब्लॉक कर देता है। तो यदि आपने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है तो आप जल्द से जल्द इसे करवा ले।
एसबीआई केवाईसी कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज (SBI KYC Documents)
यदि आप एसबीआई में केवाईसी (SBI KYC) करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा जैसे कि:
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- मनरेगा कार्ड (NREGA Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
नाबालिग और NRI के मामले में केवाईसी के लिए डॉक्यूमेंट (KYC Documents For Minor and NRI)
यदि ग्राहक नाबालिक है और उसकी उम्र 10 साल से कम है तो उस व्यक्ति का आईडी प्रूफ लगेगा जो नाबालिग के खाते को चला रहा है। लेकिन यदि नाबालिग की उम्र 10 वर्ष से अधिक है तो उसके लिए अन्य ग्राहकों की तरह ही केवाईसी प्रक्रिया लागू होगी।
यदि ग्राहक NRI तो केवाईसी अपडेशन के लिए पासपोर्ट या रेजिडेंस विजा की अटेस्टेड कॉपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे पढ़ें: बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं?
एसबीआई केवाईसी फॉर्म (SBI KYC Form)
वैसे तो एसबीआई में केवाईसी करवाने के लिए आपको केवाईसी फॉर्म को भरना होता है। लेकिन किसी कारण यदि आप एसबीआई ब्रांच में नहीं जा सकते हैं तो आप ऑनलाइन भी अपना केवाईसी करवा सकते हैं।
अब एसबीआई ने अपने उन ग्राहकों के लिए खास सुविधा प्रदान की है जो बैंक ब्रांच में नहीं आ सकते हैं। अक्सर लोगों का मानना है कि केवाईसी करवाने के लिए बैंक में जाना अनिवार्य है, लेकिन अब आप अपने घर बैठे हुए काम कर सकते हैं।
एसबीआई केवाईसी फॉर्म में आपकी पासपोर्ट साइज फोटो, आपके बैंक ब्रांच की शाखा, CIF No, Account No, आपका नाम, Date of Birth, निवास स्थान, व्यवसाय, आपकी वार्षिक आय या कमाई, PAN No, आधार नंबर, स्थानीय पता, संपर्क करने के लिए जानकारी, ईमेल आईडी और आपका हस्ताक्षर होता है।
एसबीआई बैंक में केवाईसी करने के तरीके (SBI KYC Karne Ke Tarike)
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहक को अपना केवाईसी करने के लिए दो तरीके हैं:
- ग्राहक एसबीआई ब्रांच में जाकर केवाईसी फॉर्म भर सकता है और इसके साथ ही उसे कुछ आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होते हैं। जैसे कि पते का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पहचान प्रमाण पत्र।
- लेकिन यदि ग्राहक बैंक ब्रांच में नहीं जा सकता है तो वह अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के जरिए स्कैन करके केवाईसी एप्लीकेशन और केवाईसी डॉक्यूमेंट भेज सकता है।
लेकिन यदि आपको अपने एड्रेस, फोन नंबर आदि में कोई बदलाव करना है तो उसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेज के साथ बैंक ब्रांच में जाना होगा। ऐसा करने के लिए आप अपने बैंक के किसी भी ब्रांच में जा सकते हैं।
अब एसबीआई ग्राहक ऑनलाइन वीडियो केवाईसी (SBI Video KYC Online) के द्वारा भी खाता खुला सकते हैं। बैंक खाते के अलावा म्यूच्यूअल फंड, बैंक लॉकर या सोने में निवेश (Gold Investment) करने के लिए भी केवाईसी करना जरूरी है।
एसबीआई का ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें? (SBI Online KYC Update Process)
यदि आप भी एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी अपडेट प्रक्रिया के माध्यम से अपना केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा:
Step 1: ग्राहक को अपना एड्रेस और पहचान प्रमाण पत्र अपने बैंक ब्रांच के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर स्कैन कर कर भेजना होता है।
Step 2: ग्राहक को अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से ही डॉक्यूमेंट स्कैन करके भेजने है।
Step 3: यदि ग्राहक का केवाईसी प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है तो वह केवाईसी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन भेज सकता है।
Step 4: केवाईसी प्रोसेस के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड के साथ ग्राहक को अपना एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट भेजना है।
Step 5: यही ग्राहक नाबालिक है और उसकी उम्र 10 साल से कम है तो ऐसे व्यक्ति का पहचान पत्र देना होगा जो उस नाबालिग के अकाउंट को ऑपरेट करता हो।
Step 6: जब नाबालिग की उम्र 10 वर्ष से अधिक हो जाएगी तो उसे भी अन्य ग्राहकों की तरह केवाईसी डॉक्यूमेंट देना होगा।
एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन केवाईसी करें? (SBI Online KYC Through NetBanking)
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी करना चाहते हैं तो उसके लिए आप एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी वेरीफिकेशन कराने के लिए आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग सुविधा होना अनिवार्य है।
Step 1: सबसे पहले आपको OnlineSBI पर जाकर लॉगइन करना होगा।
Step 2: Login करने के लिए आप अपने नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
Step 3: अब आप अपने Menu Option में जाएं और e-service पर क्लिक करें।
Step 4: आप को PAN Registration पर क्लिक करना है।
Step 5: इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड भरना है और फिर Submit पर क्लिक कर दें।
Step 6: अब आप को PAN Registration के लिए एक रिक्वेस्ट को ऐड करना होगा और इसके लिए Click here to register पर क्लिक कर दे।
Step 7: अब आपको अपना PAN Number डालकर Submit Button पर क्लिक करना है।
Step 8: अपने द्वारा भरी गई की सभी जानकारी एक बार सही से चेक कर ले और फिर Confirm Button पर क्लिक कर दें।
Step 9: आपको एसबीआई बैंक द्वारा ओटीपी भेजा जाएगा आपको अपना OTP Verify करना होगा और फिर आप का डिटेल सबमिट हो जाएगा।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें? – SBI Online KYC Update Process In Hindi से संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि अभी तक बैंक में आपका केवाईसी नहीं हुआ है तो आप इस लेख के माध्यम से अपना ऑनलाइन केवाईसी करवा सकते हैं यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं
FAQ: एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी अपडेट प्रक्रिया | SBI Online KYC Update Process In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या एसबीआई में केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?
जी हां! यदि आप एसबीआई में ऑनलाइन केवाईसी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने ईमेल या डाक के माध्यम से संबंधित बैंक शाखा में प्रमाण और पहचान पत्र स्कैन करके भेजना होता है।
केवाईसी के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
केवाईसी कराने के लिए केवाईसी फॉर्म में पहचान के रूप में, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड या आधार कार्ड दे सकते हैं।