Skip to content

एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे? | ATM Card Number Kaise Pata Kare?

  • by
ATM Card Number Kaise Pata Kare

ATM Card Number Kaise Pata Kare? – हो सकता है कि आपने अभी नया-नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया हो और आपके मन में सवाल है कि अपने एटीएम कार्ड के नंबर को कैसे पता करें? तो आपके इसी सवाल का जवाब मैंने अपने इस लेख में दिया है। जिसमें मैंने बताया है कि आप किस तरह से अपने एटीएम कार्ड नंबर को पता कर सकते हैं

अगर आपने अभी अभी नया बैंक खाता खुलवाया है या अपने किसी बैंक खाते का नया एटीएम बनवाया है तो हो सकता है आपको अपने नए एटीएम कार्ड का नंबर ना पता हो, क्योंकि एटीएम कार्ड का इस्तेमाल हम ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए करते हैं और उस समय हमें अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता होना चाहिए क्योंकि इसके बिना हम ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाते है।

एटीएम कार्ड जिसे हम डेबिट कार्ड भी कहते हैं। इसका इस्तेमाल हम ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कोई भी सामग्री खरीदने के लिए करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त हमें अपने एटीएम कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और 3 अंकों के सीवीवी नंबर का इस्तेमाल करना होता है। अगर आप यह नहीं जानते हैं तो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यदि आप भी अपने एटीएम कार्ड का नंबर जानना चाहते हैं (ATM Card Number Kaise Pata Kare?), तो इस लेख से आपको मदद मिलेगी।

एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे? (ATM Card Number Kaise Pata Kare)

वैसे तो एटीएम कार्ड का नंबर पता करना कोई मुश्किल बात नहीं है। यदि आपके पास एक एटीएम कार्ड है तो आप उसे ध्यान से देखेंगे तो आपको पता लग जाएगा की एटीएम कार्ड नंबर कौन सा है, लेकिन फिर भी अगर आपको इसका ज्ञान नहीं है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए।

यदि आप अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए करना चाहते हैं तो आपको अपने एटीएम कार्ड के नंबर के अलावा उसकी एक्सपायरी डेट (Expiry Date) और सीवीवी नंबर (CVV Number) का पता होना आवश्यक है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Online Shopping करने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड का 16 अंकों का नंबर पता होना जरूरी है और वही आपका एटीएम कार्ड का नंबर होता है। इसी 16 अंक के नंबर को आपको वेबसाइट में पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करना होता है। 16 अंकों का नंबर आपके एटीएम कार्ड के अगले वाले हिस्से में लिखा होता है।

इस 16 अंकों के नंबर के नीचे आपके एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट और एक्सपायरी ईयर लिखा होता है। ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त इस नंबर का इस्तेमाल होता है इसका अर्थ यह है कि इस तारीख के बाद आप अपने एटीएम कार्ड को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

आपकी डेबिट कार्ड के पीछे आपके सीवीवी नंबर को लिखा जाता है। इस सीवीवी नंबर के बिना आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर पाएंगे।

एटीएम कार्ड में कितने नंबर होते हैं? (ATM Card Mein Kitne Number Hote Hai)

एटीएम कार्ड के आगे के हिस्से में 16 अंकों का नंबर लिखा होता है और यही आपके एटीएम कार्ड का नंबर होगा।

पहले 6 अंक, बैंक के आईडेंटिफिकेशन नंबर (Bank Identification Number) होते हैं।

अगले 10 अंक कार्डधारक का यूनिक अकाउंट नंबर (Unique Account Number) होता है।

ATM Card Number

आपकी एटीएम या डेबिट कार्ड पर बना ग्लोबल होलोग्राम एक सुरक्षा का होलोग्राम होता है। जिसकी नकल करना बहुत ही मुश्किल होता है और यह होलोग्राम थ्री डाइमेंशनल होता है। आपके एटीएम कार्ड पर एक्सपायरी डेट भी लिखा होता है जिसका मतलब यह है कि इस तारीख के बाद आपका एटीएम कार्ड काम नहीं करेगा।

खोए हुए एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें? (Find Lost ATM Card Number)

आपका एटीएम कार्ड खो गया है या गुम हो गया है और आप जानना चाहते हैं कि आपके एटीएम कार्ड का नंबर क्या है? तो इसके केवल 3 तरीके हैं जिनके माध्यम से आप अपने खोए हुए एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।

यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है, तो वह किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों में ना आ जाए जिसके कारण आपके साथ किसी तरह का कोई धोखा भी हो सकता है। ऐसे में आपको तुरंत अपने बैंक ब्रांच में जाकर या बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा देना चाहिए जिससे आपके एटीएम कार्ड का दुरुपयोग नहीं हो पाएगा।

तो अब जानते हैं वह 3 तरीके जिनके माध्यम से आप अपने खोए हुए एटीएम कार्ड के नंबर को जान सकते हैं: 

  1. बैंक जब भी आपको पहली बार एटीएम कार्ड देता है तो वह एक बंद लिफाफे में आपको प्राप्त होता है। इसी लिफाफे में आपके एटीएम कार्ड के साथ कुछ अन्य दस्तावेज होते हैं और इन कागजातों पर आपके एटीएम कार्ड का नंबर लिखा होता है। आप इसके माध्यम से अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
  2. अगर आपने अपने बैंक से नेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त की है, तो आप नेट बैंकिंग के द्वारा Login करने के बाद अपने एटीएम कार्ड के नंबर से पता कर सकते हैं।
  3. आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपने एटीएम कार्ड के नंबर को पता कर सकते हैं।

यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है, तो आप अपने एटीएम कार्ड को सबसे पहले ब्लॉक करा दे और उसके बाद में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें। जिससे आपको बैंक नया एटीएम कार्ड प्रदान कर देगा।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? (ATM Card Ke Liye Aavedan Kaise Karen)

अगर आपके पास पहले से कोई पुराना एटीएम कार्ड है और वह एक्सपायर हो चुका है तो ऐसी स्थिति में बैंक आपको एक नया एटीएम कार्ड भेज देगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आप बैंक ब्रांच में जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के कुछ ही दिन बाद आपको नया एटीएम कार्ड मिल जाएगा।

यदि किसी कारण आपका पुराना एटीएम कार्ड खो गया है तो सबसे पहले आपको अपने पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराना होगा और उसके बाद बैंक आपको नया एटीएम कार्ड प्रदान कर देगा।

ऐसा भी हो सकता है कि नए एटीएम कार्ड को लेने के लिए, आपको अपने बैंक प्रबंधक को नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़े। ऐसी स्थिति में आप नीचे दी गई एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख: एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें? – ATM Card Number Kaise Pata Kare? से मदद मिली होगी। अगर आप चाहे तो इसलिए आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

और पढ़ें:

FAQ: एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे? | ATM Card Number Kaise Pata Kare? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

एटीएम कार्ड में कितने नंबर होते हैं?

आपके एटीएम कार्ड के अगले हिस्से में 16 अंक नंबर होता है इसके अलावा एटीएम कार्ड के पिछले हिस्से में सीवीवी नंबर होता है।

एटीएम नंबर कितने अंको का होता है?

एटीएम का नंबर 16 अंक का होता है, जो एटीएम के अगले हिस्से में अंकित होता है।

एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करें?

यदि आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है, तो आप उस के माध्यम से एटीएम कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं या आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *