How To Open Bank Accounts For Kids or Minor? – यदि आपके मन में सवाल है कि क्या आप अपने बच्चों के लिए बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं? तो उसका जवाब है हां! आप अपने बच्चों के लिए भी बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। यदि अभी से आप बचत करने की आदत डालेंगे तो यह काफी महत्वपूर्ण होगा।
आप भी अपने छोटे बच्चों के लिए बैंक खाता खोल सकते हैं। इससे उनको भी बैंकिंग सिस्टम से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा और उन्हें जल्द ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के बारे में सिखाया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं की गई है। इसका मतलब यह है कि आप अपने बच्चों के लिए भी बैंक खाता खोल सकते हैं।
Bachchon Ka Bank Account Kaise Khulavaen? | बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं?
अगर आप भी अपने बच्चों का ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते हैं तो देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने नाबालिक (Minor) के लिए पहला कदम (SBI Pehla Kadam) और पहली उड़ान (SBI Pehli Udaan) नाम से दो ऑप्शन दिए हैं। जिन्हें आप ऑनलाइन के माध्यम से खुलवा सकते हैं। इन (Minor Bank Account) बैंक अकाउंट में बच्चों के लिए रोजाना पैसे निकालने की एक लिमिट तय की गई है, जिससे कि अधिक पैसे ना खर्च हो सके। चलिए जानते हैं बच्चों के नाम से बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं? – Bank Accounts For Kids or Minor
इसे पढ़ें: SBI में ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें?
माइनर अकाउंट कैसे खोलें? (How To Open Bank Accounts For Kids or Minor)
नाबालिक या माइनर की ओर से अभिभावक बैंक अकाउंट खोल सकते हैं या फिर नाबालिक के साथ मिलकर अभिभावक ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। एक बार जब नाबालिक की आयु 18 वर्ष की हो जाए तो इन बचत खातों को सामान्य बचत खाते में तब्दील कर दिया जाता है।
बच्चों का अकाउंट खुलवाने के लिए दस्तावेज (Documents for Kids or Minor Account)
यदि आप छोटे बच्चे का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं (Minor Account) तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- नाबालिक के डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
- नाबालिक का आधार कार्ड।
- अभिभावक का केवाईसी आधार और पैन कार्ड।
- अभिभावक के हस्ताक्षर।
एसबीआई में पहला कदम सेविंग अकाउंट (SBI Pehla Kadam Saving Account)
- किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ उनके माता-पिता या अभिभावक ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं।
- इस माइनर अकाउंट में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की गई है और इससे ₹2000 तक रोजाना ट्रांजैक्शन करने की लिमिट तय की गई है।
- बच्चों के नाम से बचत खाता खोलने से एटीएम कार्ड की सुविधा भी दी जाती है। यह एटीएम कार्ड नाबालिक के नाम पर या अभिभावक के नाम पर जारी किया जाता है, जिसमें ₹5000 तक निकाल सकते हैं।
- इस माइनर सेविंग अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है। जिसमें 5000 की लिमिट तय की गई है।
- बच्चे के नाम पर अकाउंट खुलवाने पर आपको एक चेक बुक भी दी जाती है, जो कि अभिभावक के अधीन नाबालिक के नाम पर जारी किया जाता है।
- पैरंट के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है।
नाबालिक के लिए एसबीआई में पहली उड़ान सेविंग अकाउंट (SBI Pehli Udaan Saving Account For Minor)
- 10 साल से अधिक उम्र वाले बच्चे जो अपना हस्ताक्षर कर सकते हैं वह एसबीआई(SBI) में पहली उड़ान सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- यह माइनर अकाउंट पूरी तरह से नाबालिग के नाम होगा और वही इसे अकेले ऑपरेट करेगा।
- इसमें भी एटीएम कार्ड की सुविधा दी जाती है जिसमें रोजाना ₹5000 तक पैसे निकाल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
- इस अकाउंट के जरिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है, जिससे रोजाना ₹5000 ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
- पहली उड़ान सेविंग अकाउंट में नाबालिक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी नहीं दी जाती है।
पहला कदम और पहली उड़ान माइनर सेविंग अकाउंट की कुछ सुविधाएं
- इन बच्चों के खातों में मासिक औसत बैलेंस (Monthly Average Balance) रखा जाए इसकी कोई लिमिट नहीं है, यानी मासिक औसत बैलेंस की कोई आवश्यकता ही नहीं है।
- इन नाबालिक बैंक खातों में अधिकतम ₹1000000 तक बैलेंस रख सकते हैं।
- सेविंग अकाउंट में इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) रोजाना के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है।
- इन माइनर अकाउंट को आप एसबीआई की किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इन छोटे बच्चों के अकाउंट के लिए नॉमिनेशन सुविधा दी जाती है।
- बच्चे एक आरडी(RD) अकाउंट भी खुलवा सकते हैं जिसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है।
SBI माइनर सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलें
यदि आप अपने छोटे बच्चे का सेविंग अकाउंट (Chote Bache Ka Saving Account) खोलना चाहते हैं तो, उसके लिए आप एसबीआई की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपने बच्चे के लिए बचत खाता खोल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आप Personal Banking में क्लिक करें और Saving Account For Minors को सेलेक्ट करें और इसके बाद Apply Now पर क्लिक कर दें।
- अब आप को Digital Savings Account और Insta Savings Account दिखाई देगा। इसमें से आप डिजिटल सेविंग अकाउंट को सेलेक्ट करें।
- अब आप को Open A Digital Account पर क्लिक करना है और उसके बाद Apply Now पर क्लिक कर दें। अकाउंट ओपन करने के लिए आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको एक बार एसबीआई के ब्रांच(SBI Branch) में भी जाना होगा। इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके से भी एसबीआई के ब्रांच में जाकर अपने छोटे बच्चे के लिए बचत खाता (Saving Accounts For Child) खोल सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि मेरे इस ब्लॉग पोस्ट माइनर अकाउंट कैसे खोलें? से आपको मदद मिली होगी। यदि आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं। आप इस बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खोलें? – Bank Accounts For Kids or Minor को सोशल मीडिया पर भी चेक कर सकते हैं।
FAQ: बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं? – Bank Accounts For Kids or Minor? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बैंक खाता कितने साल से खुलता है?
बैंक में खाता खोलने के लिए मेरी बच्चे की आयु 10 वर्ष से कम है तो अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से बैंक खाता खोला जाएगा। यदि बच्चे की आयु 10 वर्ष से अधिक है अवश्य अपने खाते का संचालन कर सकता है।
कितने साल के बच्चों का बैंक खाता खुल सकता है?
10 साल से कम आयु के बच्चों का भी बैंक खाता खुल सकता है। इन खातों में अभिभावक संयुक्त रूप से बैंक खातों का संचालन कर सकते हैं।
माइनर सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?
माइनर बचत खाता खोलने के लिए आपको अकाउंट खोलने वाला फॉर्म भरना होगा जिसमें नाबालिक का नाम घर का पता अभिभावक की डिटेल और फॉर्म भरने के बाद अभिभावकों हस्ताक्षर करना होगा।