वैसे तो हम सभी के लिए हमारे सारे दस्तावेज बहुत ही जरूरी है। लेकिन अगर हम बात करें तो आधार कार्ड और पैन कार्ड बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। क्योंकि इनके बिना कोई भी वित्तीय कार्य करना लगभग नामुमकिन है। यदि आपका भी पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है, तो आपको अपने सभी वित्तीय कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें? – Khoya Hua PAN Card Kaise Prapt Karein?
पैन कार्ड एक बहुत ही उपयोगी पहचान पत्र है जो भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है
PAN Card और Aadhaar Card, बैंक या अन्य कार्य करने के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। पैन में 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है। यह भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है।
यदि आप किसी भी सेल एंड परचेज का कार्य या कोई वित्तीय कार्य करना चाहते हैं तो उसमें पैन कार्ड जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो (PAN Card Lost) जाता है तो यह सारे कार्य अटक सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप का पैन कार्ड खो गया है या चोरी (Theft) हो गया है तो आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसे आप डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate PAN Card) भी कह सकते हैं।
और पढ़ें: पैन कार्ड कैसे बनवाएं?
पैन कार्ड खो जाने पर क्या करना पड़ेगा – (PAN Card Kho Jane Par Kya Karna Padega)
यदि आप का पैन कार्ड खो (PAN Card Lost) गया है या चोरी हो गया है तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी और एफ आई आर (FIR) की कॉपी ले लेनी चाहिए।
इसके बाद आपको अपने पुराने पैन कार्ड के नंबर और साथ में पैन कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने की एफ आई आर की कॉपी के साथ डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए। जिससे कि कोई आपके पैन कार्ड का गलत उपयोग ना करें।
आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर अपने पैन कार्ड की की कॉपी को डाउनलोड (Download e-PAN) कर सकते हैं उसके लिए भी बहुत ही आसान प्रक्रिया है। यदि एक बार आप का पैन कार्ड बन गया है तो उसके खो जाने के बाद भी आप इसे जब चाहे वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें? – Khoya Hua PAN Card Kaise Prapt Karein?
अगर पैन कार्ड खो गया है तो बहुत ही मुश्किल हो जाती है ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि पैन कार्ड खो जाने पर कैसे आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे दोबारा पा सकते हैं।
टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता करें अपना पैन कार्ड नंबर: (PAN Card Toll Free No.)
यदि आप का पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो आप टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल करके आप अपने पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सोमवार से शनिवार उपलब्ध है।
पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें? – Download E-PAN
पैन कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर ही नहीं, आप e-PAN के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है (Khoya Hua PAN Card Kaise Prapt Karein):
Instant E-PAN कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
यदि आप अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड रिप्रिंट नहीं करना चाहते हैं तो आप e-PAN Card को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क देना नहीं है। यह सेवा भारत सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान की गई है।
#1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा।
#2. नया पेज खुलने के बाद “Check Status/ Download PAN” ऑप्शन पर क्लिक करें।
#3. यहां पर अपना पैन नंबर दर्ज करें।
#4. यहां दिए के सभी नियमों और शर्तों को पढ़ ले और “Accept” पर क्लिक करें।
#5. अब आगे आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे डाल कर कंफर्म पर क्लिक कर दो।
आपकी ईमेल आईडी पर आपका पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट (PDF Format) में आ जाएगा। इस “e-PAN” को आप डाउनलोड कर ले।
गुम पेन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (RePrint PAN Card For Lost PAN)
यदि आप का पैन कार्ड गुम (PAN Card Lost) हो गया है तो इसके लिए सरकार ने पर्याप्त सुविधा प्रदान की है। पैन कार्ड को फिर से प्रिंट (Reprint PAN Card) करने के लिए ऑनलाइन विकल्प दिया गया है। पैन कार्ड खो जाने पर ऑनलाइन आवेदन और प्रिंट करने का तरीका नीचे दिया गया है:
#1. सबसे पहले आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा।
#2. अब आपको “Request for Reprint of PAN Card” विकल्प को चुनना होगा।
#3. इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी इस फॉर्म में भर देनी होगी।
#4. सभी जानकारी भरने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
रिप्रिंट पैन कार्ड के लिए आपको ₹110 का शुल्क देना होगा।
इस तरह से आप पैन कार्ड खो जाने पर परेशान ना हो। जरूरत पड़ने पर आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना पैन कार्ड की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप खोए हुए पैन कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं? आप इंस्टेंट e-PAN कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं अथवा डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate PAN) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
FAQ: खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें? – Khoya Hua PAN Card Kaise Prapt Karein से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
खोए हुए पैन कार्ड को कैसे निकाले?
आप भारत सरकार द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल करके अपने खोए हुए पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप मोबाइल से अपना खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप Instant E-PAN Card की प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं।
पैन कार्ड का टोल फ्री नंबर क्या है?
पैन कार्ड का लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 हैं।