Upstox Review: Upstox एक Private wide-ranging डिस्काउंट ब्रोकर है।
Upstox को RKSV Securities के नाम से भी जाना जाता है। Upstox CDSL और NSDL का एक रजिस्टर्ड member है।
कंपनी RKSV Securities के नाम से NSE, BSE and MCX में रजिस्टर member है।
आप Equities, Commodities, Currency, Futures and Options में ट्रेडिंग करने की सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
मेरे पास Upstox का एक Trading and Demat अकाउंट है। Upstox को पहले RKSV सिक्योरिटी के नाम से भी जाना जाता था। मैं आपको Brokerage Charges, Account Opening Charges, Trading Platforms, Margin और Customer Service के बारे में विस्तार पूर्वक बताऊंगा। ये एक Complete Upstox Review आर्टिकल हैं।
About Upstox – अपस्टॉक्स के बारे में
Upstox को TIGERGLOBAL, रतन टाटा (Ratan Tata) और जीवीके डेविक्स (GVK Davix) सहित निवेशकों के एक समूह द्वारा समर्थित किया गया है। Upstox ट्रेडिंग, विश्लेषण, चार्टिंग और कई ट्रेडिंग सुविधाएं प्रदान करता है। Upstox ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल फोन और ब्राउज़र के माध्यम से आर्डर देना और आसान बना देता है।
Upstox को Omnisys NEST OMS (Order Management System) और Omnisys NEST RMS (Risk Management System) पर बनाया गया है।
Upstox इक्विटी डिलीवरी सेगमेंट में मुफ्त ट्रेडिंग प्रदान करता है।
Upstox Trading Software – अपस्टॉक्स ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर
Upstox’s आपको एडवांस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Advanced Trading Platform) प्रोवाइड करता है। कंपनी अपना और पार्टनर प्लेटफॉर्म दोनों कस्टमर को प्रोवाइड करता है। नीचे दिए गए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कंपनी प्रोवाइड करती है-
- Pro Web (Web-based Trading Platform) – प्रो वेब (वेब-आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म)
- Pro Mobile (Mobile Trading App) – प्रो मोबाइल (मोबाइल ट्रेडिंग ऐप)
- Algo Lab (Bridge for AmiBroker) – एल्गो लैब (अमीब्रोकर के लिए पुल)
Upstox अपने कस्टमर को थर्ड पार्टी पावरफुल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी प्रोवाइड करता है:
- Dartstock (Desktop Trading Platform) – डार्टस्टॉक (डेस्कटॉप ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म)
- Nest Trader (Desktop Trading Platform) – नेस्ट ट्रेडर (डेस्कटॉप ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म)
- Fox Trader (Desktop Trading Platform) – फॉक्स ट्रेडर (डेस्कटॉप ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म)
Upstox Partner Platforms – अपस्टॉक्स पार्टनर प्लेटफॉर्म
Upstox आपको टर्मिनल आधारित, वेब आधारित और मोबाइल ऐप आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। Upstox का वेब और मोबाइल प्लेटफॉर्म इन हाउस बनाया गया है और भारत में सबसे अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक है।
Upstox अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर के अलावा पार्टनर प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है। Upstox निम्नलिखित तीन प्लेटफॉर्म (Partner Platform) प्रदान करता है :
#1. Dartstock (Desktop Trading Platform) – डार्टस्टॉक
Upstox ने आपको डार्ट स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Dartstock Trading Platform) की पेशकश करने के लिए iDart के साथ भागीदारी की है। यह Desktop ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग अफसरों की पहचान करने और प्रत्येक स्टॉप के विश्लेषण करने में कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है। यदि आप Upstox के क्लाइंट (Client) है तो आप डॉट स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को बिल्कुल मुफ्त (Free) में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चार्ट्स, स्क्रीनर्स, प्राइस अलर्ट्स और ऑर्डर को आसानी से डार्ट स्टॉक के माध्यम से देख सकते हैं।
#2. FoxTrader (Desktop Trading Platform) – नेस्ट ट्रेडर
Upstox अपने उपभोक्ता को फॉक्सट्रेडर (FoxTrader) नाम की ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है परंतु यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मुफ्त नहीं है इसके लिए उपभोक्ताओं को कुछ चार्जर्स देने पड़ते हैं।
#3. Nest Trader (Desktop Trading Platform) – फॉक्स ट्रेडर
Upstox अपने ग्राहकों को नेस्ट ट्रेडर प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करता है यह भारत में एक लोकप्रिय ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक है।
Upstox Account Type – अपस्टॉक्स खाता प्रकार
Upstox दो तरह के ट्रेडिंग अकाउंट प्रदान करता है:
#1. Upstox Basic Plan – अपस्टॉक्स बेसिक प्लान
इक्विटी डिलीवरी (Equity Delivery) पर ब्रोकरेज बिल्कुल फ्री है और Equity F&O, Commodity and Currency trading पर ₹20 पर ट्रेड चार्जेस है।
इस प्लान के द्वारा आप आसानी से इक्विटी डिलीवरी में मोबाइल और वेब के द्वारा ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Upstox Basic Plan आपको Cash Segment में 20x leverage प्रदान करता है।
#2. Upstox Priority Pack – अपस्टॉक्स प्राथमिकता पैक
यदि आप Upstox Priority प्लान लेते हैं तो आपको ₹0 इक्विटी डिलीवरी ब्रोकरेज और ₹30 Equity F&O, Commodity and Currency trading पर ट्रेड चार्जेस है।
Upstox Priority Plan आपको Cash Segment में 25x leverage प्रदान करता है।
Upstox Brokerage Plan Comparison – अपस्टॉक्स ब्रोकरेज प्लान तुलना
Segment | Upstox Basic Plan | Upstox Priority Pack |
Brokerage – Equity Delivery Based Trade | Free | Free |
Brokerage – F&O, Commodity, Currency | ₹20 per trade or 0.01% (whichever is lower) | ₹30 per trade or 0.05% (whichever is lower) |
Intraday Margin | ||
NSE/BSE Cash | 15x | 20x |
Index Futures | 4x | 5x |
Stock Futures | 4x | 4x |
Index Option Sell | 4x | 5x |
Stock Option Sell | 4x | 4x |
NSE Currency | 4x | 4x |
MCX Future | 2.5x | 3x |
CO/OCO Orders Margin | ||
NSE/BSE Cash | 20x | 25x |
Index Futures | 10x | 14x |
Stock Futures | 4x | 6x |
NSE Option Buy | 1.33x | 2x |
Index Option Sell | 4x | 5x |
Stock Option Sell | 4x | 4x |
NSE Currency | 4x | 5x |
MCX Future | 3x | 4x |
Click To Check Updated Brokerage
Upstox Brokerage Charges – अपस्टॉक्स ब्रोकरेज चार्ज
- Upstox Trading Account Opening Charges (One Time): ₹0 (Free) – Upstox ट्रेडिंग खाता खोलने के प्रभार (एक बार): Free 0 (निःशुल्क)
- Upstox Trading Annual maintenance charges (AMC): ₹0 (Free) – Upstox ट्रेडिंग वार्षिक रखरखाव शुल्क (एएमसी): Free 0 (फ्री)
- Upstox Demat Account Opening Charges (One Time): ₹0 (Free) – Upstox डीमैट खाता खोलने का शुल्क (एक समय): Free 0 (निःशुल्क)
- Upstox Demat Account Annual Maintenance Charges (AMC): ₹150 per year – Upstox डीमैट खाता वार्षिक रखरखाव प्रभार (एएमसी): Account 150 प्रति वर्ष
Upstox Equity Delivery & Intraday Charges – इक्विटी डिलीवरी और इंट्रा डे चार्ज
- ₹0 Brokerage on Equity Delivery and ₹20 per executed order or 0.05% (whichever is lower) for Equity Intraday.
- GST – 18% (on Brokerage + Transaction Charges).
- ₹18.5 per scrip (only on sell) Demat Transaction Charges on Equity Delivery.
Upstox Equity F&O Charges – इक्विटी एफ एंड ओ चार्ज
- ₹20 per executed order or 0.05% (whichever is lower) for Futures and Flat ₹20 per executed order on Options.
- GST – 18% (on Brokerage + Transaction Charges).
Upstox Currency Charges – मुद्रा शुल्क
- ₹20 per executed order or 0.05% (whichever is lower) for Currency Futures and Flat ₹20 per executed order on Currency Options.
- GST – 18% (on Brokerage + Transaction Charges).
Upstox Commodity Charges – कमोडिटी शुल्क
- ₹20 per executed order or 0.05% (whichever is lower) for Commodity Futures and Flat ₹20 per executed order on Commodity Options.
- GST – 18% (on Brokerage + Transaction Charges).
Upstox Other Charges – अपस्टॉक्स अन्य शुल्क
- Rs 20 + GST for Call and Trade per Order Placed
- Rs 7 for Fund Transfer
How to open an account with Upstox? – अपस्टॉक्स के साथ खाता कैसे खोलें?
आज की डिजिटल दुनिया में आप अपनी संपूर्ण जानकारी डिजिटल रूप में संग्रहित कर सकते हैं। सौभाग्य से कुछ ब्रोकर भी ऑनलाइन प्रोसेसिंग के द्वारा अकाउंट खोलने में सक्षम है। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा है तो आप ऑनलाइन डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and Trading Account) खुलवा सकते हैं।
Upstox में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अकाउंट खुलवा सकते हैं।
What Documents Do You Need To Open An Account Online?
यदि आप अपना Upstox का अकाउंट ऑनलाइन खुलवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट चाहिए:
- PAN Card – पैन कार्ड
- Aadhaar Card – आधार कार्ड
- Photograph – फोटो
- Scanned Signature – स्कैन किए गए हस्ताक्षर
- Bank Proof- Bank Statement/Cancelled Cheque – बैंक प्रूफ- बैंक स्टेटमेंट / रद्द किया गया चेक
Upstox Pros and Cons [Upstox Review]
Upstox Advantages – अपस्टॉक्स के फायदे
- Upstox इक्विटी डिलीवरी सेगमेंट में ब्रोकरेज फ्री ट्रेडिंग प्रदान करता है। कस्टमर को डिलीवरी में कोई ब्रोकरेज नहीं देनी पड़ती।
- आप मोबाइल ट्रेडिंग ऐप से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इन एप्लीकेशन के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता।
- After Market Order (AMO), Cover Order and Bracket Order(BO) or One cancels Other (OCO) orders मोबाइल और वेब प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है।
- Trailing-Stop/Stop-Loss (SL) भी इनके दोनों प्लेटफार्म में उपलब्ध है।
- Upstox Pro Web Trading Platform में मल्टीपल इंडिकेटर (Indicator) लगा के आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- Upstox Bridge for AmiBroker आपको सहायता करता है कि आप Coding की सहायता से ट्रेडिंग कर सकें।
- Upstox Developer Console आपको मदद करता है कि आप अपने द्वारा लिखे गए Code (Like In Python) से अपना खुद का ट्रेडिंग ऐप बना सकें।
- Upstox MF Platform के द्वारा बहुत से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं आप अपनी इच्छा के अनुसार Lumpsum or SIP (Systematic Investment Plan) के द्वारा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- Upstox Margin Against Shares प्रदान करता है।
- Upstox अपने कस्टमर को Priority Brokerage Package भी देता है जिनको higher leverage चाहिए।
- Online IPO Application (UPI) is available. Upstox की मदद से Online IPO Application (UPI) भी कर सकते हैं।
Upstox Disadvantages – अपस्टॉक्स नुकसान
- Good Till Cancelled (GTC) and Good Till Date/Time (GTD) Orders केवल कमोडिटी ट्रेडिंग (Commodity Trading) में उपलब्ध है। आप इनका प्रयोग इक्विटी ट्रेडिंग (Equity Trading) में नहीं कर सकते।
- डिलीवरी ट्रेडिंग में मार्जिन फंडिंग उपलब्ध नहीं है।
- Upstox में brokerage fee ₹20 per trade है। जबकि कुछ डिस्काउंट ब्रोकर इससे सस्ती सर्विस दे रहे हैं।
- Upstox आपको मासिक अन लिमिटेड ट्रेडिंग प्लान प्रदान नहीं करता।
- Call and trade पर आपको अलग से ₹20 का चार्ज लगता है (₹20 Brokerage + ₹20 Call & Trade Fee).
- अलग से ₹20 per order is charged for Intraday square MIS/BO/CO.
- Upstox आपको स्टॉक टिप्स और recommendations प्रदान नहीं करता।
Upstox Review – FAQ’s
What is upstox? – अपस्टॉक्स क्या है?
Upstox एक ट्रेडिंग एंड डीमेट अकाउंट (Demat and Trading) है। ट्रेडिंग अकाउंट से स्टॉक एक्सचेंज जैसे कि NSC, BSE और MCX में इक्विटी ट्रेडिंग कर सकते हैं। डीमेट अकाउंट आपके द्वारा खरीदे हुए STOCKS को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में स्टोर करता है।
Upstox के द्वारा आप Investing and Trading तो कर ही सकते हैं लेकिन इसके साथ Upstox आपको ऑनलाइन Mutual Fund खरीदने का भी ऑप्शन देता है।
How To Open An Upstox account? – अपस्टॉक्स अकाउंट कैसे खोलें?
Upstox का अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अपने फोन की मदद से Upstox का Demat और Trading Account को ओपन करवा सकते हैं।
Is Upstox Safe? – क्या अपस्टॉक्स सुरक्षित है?
जी हां Upstox एक Trusted Stock Broker है।
- पिछले 10 सालों से इस बिज़नेस में है।
- SEBI Registered Broker है।
- Member of BSE, NSE and MCX.